चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर बृहस्पतिवार को सदर कोतवाली पुलिस ने नगर दो पहिया वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इससे वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। सड़क पर पुलिस को देख कुछ बाइक सवार गली कूचों से भगाते नजर आए। पुलिस ने बिना हेलमेट चल रहे बाइको सवारों का ई चालान किया।
इस दौरान कस्बा इंचार्ज शिव बाबू यादव ने कहा कि बिना हेलमेट बाइक चलाना अपने जान को जोखिम में डालना है। बाइक को निर्धारित गति तक ही चलाना चाहिए। खासकर युवाओं को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए। इससे सड़क हादसों में कमी आ सकें।सड़क पर बढ़ते हादसे चिंता की बात है। इसलिए बिना हेलमेट चल रहे बाइक सवारों को जागरूक किया जा रहा है। जो भी बाइक सवार सड़क पर बिना हेलमेट बाइक चलाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगा। इस दौरान कॉस्टेबल शेखर यादव,इंद्रजीत यादव, देवेश कुमार बबलू कुमार, मौजूद रहे।