चन्दौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यातायात टीम व जनपद पुलिस टीम द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 239 वाहनों का चालान कर साथ तीन लाख से ज्यादा रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। साथ ही वाहनों चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिये जागरुक किया गया।
दसरल जनपद में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार नगर सहित क्षेत्रों में विशेष अभियान चला रही हैं। साथ ही आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी कर रही हैं। पुलिस द्वारा चालकों को नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने अवयस्क को वाहन न चलाने देने सीट बेल्ट का प्रयोग करने व दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के बारे में सख्त हिदायत दी जा रही हैं। चेकिंग अभियान में पुलिस ने दौरान बिना हेलमेट-116 वाहन, नो पार्किंग-40 वाहनों व तीन सवारी वाले-16 वाहन सहित कुल-239 वाहनों का यातायात के अन्य धाराओं में चालान की कार्यवाही की गई।

