18.7 C
Chandauli
Saturday, November 8, 2025

Buy now

Chandauli:बीएसए के निरीक्षण में विद्यालय से गैरहाजिर मिले तीन शिक्षामित्र

- Advertisement -


चंदौली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने शनिवार को सदर ब्लाक के तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय जयरामपुर का निरीक्षण के दौरान शिक्षक एवं शिक्षामित्र की उपस्थिति जांच की। इस दौरान सभी स्टाफ विद्यालय में उपस्थित मिले। बीएसए ने विद्यालय में बन रहे मध्यान भोजन मीड डे मील का क्वालिटी जांच की, जो संतोषजनक रहा। साथ ही कक्षाओं में जाकर बच्चों से शैक्षिक प्रश्न पूछे एवं बेहतर शिक्षा हेतु शिक्षकों को आवश्यक पठन पाठन हेतु निर्देश दिये।
प्राथमिक विद्यालय माधोपुर के दौरान निरीक्षण में शिक्षामित्र उषा देवी अनाधिकृत रूप से उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करके अनुपस्थित पाई गई। इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा अवगत कराया गया कि अस्वस्थ होने के कारण दवा लेने हेतु गई हैं, शेष समस्त शिक्षक व शिक्षामित्र उपस्थित पाए गए। इस दौरान विद्यालय में मध्यान भोजन बन रहा था। प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर प्रथम के निरीक्षण में शिक्षामित्र संतोष कुमार सिंह एवं रीना देवी उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर कर अनुपस्थित पाए गए। शेष शिक्षक उपस्थित मिले बच्चे मध्यान भोजन ग्रहण कर रहे थे। इस दौरान बीएसए ने मध्यान भोजन के गुणवत्ता की जांच की गई व मध्यान भोजन ग्रहण किया गया जो की मानक अनुरूप पाया गया। उक्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया जाता है कि विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार एवं विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु सार्थक प्रयास किया जाए। बीएसए ने शिक्षामित्र उषा देवी, संतोष कुमार सिंह एवं रीना देवी को निर्देशित किया कि अनुपस्थिति के संबंध में तीन दिवस के अंदर अपना स्पष्टीकरण दें।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights