चंदौली। हौसला बुलंद बदमाशों ने मंगलवार की रात मुगलसराय के सबसे व्यस्ततम शहर में दुस्साहकि घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने नगर के बड़े दवा कारोबारी रोहितास पाल उर्फ रोमी (45 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पैदल ही धर्मशाला रोड की तरफ फरार हो गए।
एसपी आदित्य लांग्हे मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया साथ ही टीम गठित कर बदमाशों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। वही पुलिस धर्मशाला रोड में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। दरसअल दवा कारोबारी रोहितास दुकान बंद होने के बाद अपनी स्कूटी स्टार्ट कर रहे थे। ठीक उसी समय बदमाशों ने एकदम नजदीक जाकर उन्हें गोली मारी। उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने हालत चिंता जनक देख ड्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

