नियामताबाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव में रविवार की देर रात बेखौफ चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों के आभूषण पर हाथ फेर फरार हो गए। सुबह चोरी की खबर जब परिजनों को लगी तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौक़े पर पहुची पुलिस ने घटनास्थल का जांच पड़ताल कर कार्यवाई में जुट गई।
बताते हैं कि क्षेत्र के रेवसा गांव निवासी कमलेश गुप्ता अपनी पत्नी उषा गुप्ता के साथ बाहर बरामदे में सो रहे थे। दोनों पुत्र व एक बहू नौकरी में होने के कारण बाहर थे। इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने मकान के पीछे के रास्ते दीवार फांदकर घर के अंदर प्रवेश कर गए। और मकान के एक कमरे में बेड के अंदर रखें बड़ी बहू अंजलि के अलमारी की चाबी लेकर चोरों ने इसमें रखें हार, 6 अंगूठी, नथिया,मांग टीका, दो चैन, मीना, पायल, कंगन, झुमका सहित लगभग 10 लाख रुपए मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। जबकि वहीं आर्टिफिशियल रखे हुए जेवरात नहीं ले गए। इसकी जानकारी सुबह जब बुजुर्ग दंपति सो कर उठा तो अंदर जाने पर सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। इसमें से जेवरात गायब थे। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जूटी है। इस बाबत अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। आर्टिफिशियल छोड़कर सिर्फ जेवरात ले जाना गले से नीचे नहीं उतर रहा है। इसके साथ ही बगल के कमरे में ही एक बहू का बक्सा अलमारी सुरक्षित पड़ा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।