धीना। थाना क्षेत्र के पसाई गांव में शुक्रवार की बीती रात बेखौफ चोरो ने बांस की सीढ़ी के सहारे छत से उतर कर घर के अन्दर आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे ढाई लाख नगदी सहित हजारों रुपए के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया गया। और फरार हो गए। परिजनों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।
बताते है कि क्षेत्र के पसाई गांव निवासी दीपक श्रीवास्तव भोजन कर अपने घर में सोए हुए थे। तभी देर रात में चोरों ने बांस की सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़ कर घर के अन्दर प्रवेश कर गए। और रखे घर आलमारी को तोड़ कर उसमें रखे ढाई लाख रुपए नकद सहित दो सोने की अंगूठी, चांदी के चार सिक्के, एक चांदी का हार पर हाथ साफ कर दिए। खट पट की आवाज सुनकर कर दीपक श्रीवास्तव बाहर निकले तब तक चोर भागने में सफल रहे। भुक्त भोगी ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर कार्यवाई में जुट गई। भुक्तभोगी ने थाने में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
इनसेट——–
चोरो की खौफ से ग्रामीणों में दहशत
धिना। विगत दिनों पूर्व बेख़ौफ़ चोरो ने इनायतपुर में रोहित शर्मा के यहां मकान के अन्दर आलमारी तोड़ कर उसमें रखे ढाई लाख रुपए से अधिक के सामान पर हाथ साफ कर दिया था। साथ ही जनौली तिराहे पर शुद्धु गुप्ता की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से बीस हजार रूपए कैश व जमुरखा रोड पर लक्ष्मण बिंद की फर्नीचर की दुकान से दो हज़ार नगद सहित बीस हजार रूपए का औजार चूरा ले गए। वही संजय सिंह के मकान का ताला तोड़ दिए लेकिन चोरी करने में असफल रहे। जिसकी सूचना भूक्त भोगियों द्वारा पुलिस को दे दी गई थी लेकिन चोर अब तक पुलिस के पकड़ दूर हैं। चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय बढ़ता जा रहा है।