चंदौली। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि वर्तमान में हो रही बेमौसम बारिश चक्रवर्ती ओला वृष्टि के कारण जनपद में किसानों के फसलों की क्षति हुई है। किसान द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अपनी फसल का बीमा कराया गया है। तो वह टोल फ्री नंबर 14447 पर फसल क्षति होने पर 72 घंटे के भीतर फोन कर अपनी सूचना दर्ज करा सकते हैं। यदि टोल फ्री नंबर पर सूचना देने में किसी प्रकार की कठिनाई हो रही हो तो तत्काल जिला कृषि अधिकारी अथवा उप कृषि निदेशक कार्यालय में लिखित रूप से अवगत करा दें ताकि नियमानुसार फसल बीमा कंपनी के माध्यम से क्षतिपूर्ति प्रदान कराया जा सके।