डीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के वीआईपी रेलवे गेट के सामने मंगलवार की दोपहर दो बजे के करीब महिला के बैंग से दो लाख रुपए उचक्कों ने उड़ा दिया। बैंग से पैसा से गायब देखकर महिला सन्न रह गई। पीड़िता के पति ने मुगलासराय कोतवाली में पहुंच कर लिखित तहरीर दी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच पड़ताल में जुट गई।
बिछड़ी अलीनगर निवासिनी शारदा देवी पति संतोष पटेल भांजा आकाश एसबीआई बैंक रेलवे स्टेशन ब्रांच से दो लाख रुपए निकाला। पैसे को थैले में लेकर घर जा रही थी कि बैंक से जैसे ही जीटी रोड रेलवे गेट नंबर-2 के सामने राधे स्वीट हाउस के सामने पहुंची तभी थैले से पैसा गायब मिला। थैले में नीचे देखने पर पता चला कि किसी उचक्कों ने ब्लेड मारकर महिला के थैले से पैसा गायब कर दिया। पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दिया। घटना की जानकारी होते ही संतोष पटेल पुत्र शिव जतन पटेल तत्काल पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच पड़ताल में जुट गई है।