चंदौली। जनपद में भीषण गर्मी को देखते हुए उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम आलोक कुमार से मिला। साथ ही पत्रक के माध्यम से इस भीषण गर्मी में जनपद में विद्यालयों के समय-सारणी में परिवर्तन करने की मांग की
इस दौरान जिला संतोष सिंह ने कहा कि जनपद में भीषण गर्मी शुरू हो गई है। विद्यालय का संचालन सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। जिसको लेकर बच्चों को विद्यालय आने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बच्चे धूप और लू की चपेट में आकर अस्वस्थ हो जा रहे हैं। वही कड़ी धूप में बच्चों के अभिभावक उनको विद्यालय भेजने में आनाकानी कर रहे हैं। जिससे विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो रही है। जिला महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी व धूप को देखते बच्चों की सेहत के लिए विद्यालयों के समय में परिवर्तन जरूरी है। कड़ी धूप को देखते हुए विद्यालयों का संचालन सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होना चाहिए। जिससे विद्यालय आने में बच्चों को कड़ी धूप व लू का सामना ना करना पड़े इस दौरान महेंद्र प्रताप, दीपक सिंह,रामाशीष सिंह,मौजूद रहे।