27.1 C
Chandauli
Tuesday, April 8, 2025

Buy now

Chandauli:भीषण गर्मी में 35 हजार लोगों के घर नही पहुच रहा सप्लाई का पानी गलातर करने को तरस गए लोग,मचा हाहाकार

- Advertisement -


चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 में चार दिन से पानी टंकी का मोटर जल जाने से वार्डवासियों में पानी के लिए हाहाकार मचा रहा है। नगर पालिका द्वारा भेजे गए पेयजल टैंकरों के पास पानी लेने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ हो रही है। हाथापाई की नौबत हो जा रही है। इस दौरान भीषण गर्मी में वार्डवासी किसी तरफ लोग अपना प्यास बुझा रहे हैं।
दरसअल अलीनगर वार्ड नंबर 16 लंका रोड पर वार्डवासियों के लिए पानी टंकी का निर्माण कराया गया है। साथ ही दूसरी पानी टंकी का निर्माण ब्लॉक परिसर में हुआ है। जिसका स्टार्टर एक साल से खराब पड़ा हुआ है। विगत दिनों पूर्व लंका रोड पर स्थित पानी टंकी का मोटर जल जाने के कारण वार्डो वार्ड नंबर 16, वार्ड वार्ड नंबर 9 मुगलचक, वार्ड नंबर 3 नई बस्ती, आलमपुर, तारनपुर, मवई सहित 35 हजार घरों में पानी नहीं पहुंचा रहा है। जिसके लिए ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है। इसकी शिकायत वार्डवासियों द्वारा विभागीय अधिकारियों से करने के बाद भी अभी तक मोटर बदलने की पहल तक नहीं की गई। विभागीय लापरवाही को लेकर नगर वासियों में भारी रोष व्याप्त है। हालांकि को दो टैंकर से लगभग 6000 लीटर पानी वार्ड में पहुंचने से लोगों को राहत मिली। लेकिन पानी के लिए काफी संख्या में टैंकर के पास उमड़ पड़ी। यह पानी भी लोगों के लिए ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है। इसको लेकर सभासद प्रतिनिधि शेख कयामुद्दीन ने बताया कि विभाग की लापरवाही बार-बार होती है। जबकि यहां दो पानी टंकी है। अगर एक खराब हो तो दूसरे से काम लिया जा सकता है। लेकिन एक का एक वर्ष से स्टार्टर नहीं बदले जाने से नगर वासियों को पानी के लिए फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। वही जल निगम एई सीताराम यादव ने बताया पानी टंकी का मोटर जल जाने की शिकायत मिली है। लेकिन ब्लाक में लगे पानी टंकी की स्टार्टर खराब होने की जानकारी नहीं नहीं थी। जल्द ही मोटर व स्टार्टर दुरुस्त कराकर ग्रामीणों के लिए पानी बहाल किया जाएगा।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

<p><strong>You cannot copy content of this page</strong></p>
Verified by MonsterInsights