नौगढ़। पशुधन प्रसार अधिकारी प्रशिक्षण केन्द्र के सामने नौगढ़ मद्धुपुर मार्ग पर स्थित बटौवा गांव के समीप रविवार को शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। भीषण हादसे में नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघीं गांव निवासी प्यारेलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जनपद सोनभद्र के सिकरवार गांव निवासी मुंशी 24 वर्ष को ईलाज के लिए टा्मा सेंटर वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो जाने पर एंबुलेंस चालक ने शव को मर्चरी हाउस चकिया में जमा कराए जाने की सूचना मिल रही है। साथ ही गंभीर रूप से घायल बाघी गांव निवासी प्रदीप कुमार पुत्र चन्द्र देव का दवा उपचार के लिए टा्मा सेंटर वाराणसी भेजा गया है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ़ पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्यारे लाल को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल मुंशी व प्रदीप कुमार का प्राथमिक उपचार कर के चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में मुंशी की भी मौत हो जाने की सूचना मिल रही है। मृतक प्यारेलाल (30 वर्ष) के पिता लालबरत वर्तमान में जनपद सोनभद्र के लोहरा मद्धुपुर गांव में रहते हैं। जिनके हार्ट का ऑपरेशन ज्युत्पुत्रिका पर्व के बाद कराने की तैयारी चल रही थी। प्यारेलाल ऑपरेशन के लिए रुपया पहुंचाने के लिए अपने साथी बाघी गांव निवासी प्रदीप कुमार पुत्र चन्द्र देव के साथ बाइक नंबर यूपी 67 जेड 0381 से लोहरा सोनभद्र गया था। जहां से रविवार को सायं काल अपने घर वापस लौट रहा था। रास्ते में नौगढ मधुपुर मार्ग पर बटौवां गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक नंबर यूपी 64 ए यू 6957 से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक प्यारेलाल की मां पुन्नी देवी और पत्नी सुषमा देवी का रो-रोकर काफी बुरा हाल है। सुषमा देवी दहाड़े मारकर रोते बिलखते हुए बस यही कह रही थी। कि मेरी दुनिया उजड़ गयी। गर्भ में पल रहा बच्चा भी अपने बाप को नहीं देख पाएगा। दूसरे बाइक से मद्धुपुर की ओर जा रहे युवक की पहचान मुंशी पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम शिकरवार थाना रायपुर जनपद सोनभद्र के रूप में किया जा रहा है। जिसे इलाज के लिए टा्मा सेंटर लेकर जाते समय रास्ते में मौत हो जाने पर एंबुलेंस चालक ने मोर्चरी हाउस चकिया को सुपुर्द कर दिया है। वहीं गंभीर रूप से घायल प्रदीप कुमार पुत्र चन्द्र देव का इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि बाघी गांव निवासी मृतक प्यारेलाल का शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जूट गई है।

