चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर गांव में मंगलवार को दुकान से पिकअप पर छड़ लादते समय अचानक पिकअप का डाला टूट गया। इस दौरान बदल में बर्तनमाज रही महिला की मौत हो गई। और तीन लोग गभीर रूप से घायल हो गए मौक़े पर जुटे आस-पास के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पिकअप के डाले को उठाकर महिला के शव के बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के लिए भेज दिया।
बताते हैं कि चहनियां क्षेत्र के जगरनाथपुर निवासी बाबूलाल धरकार की बहन सोनी देवी 40 वर्ष अपने पति व बच्चे के साथ विगत एक महीने से अपने भाई के घर रहकर दवा कर रही थी। सोनी मुख्य मार्ग पर बैठकर बर्तन माज रही थी। वही कुछ दूर पर तीन लोग आपस मे बात कर रहे थे। इस दौरान उमेश गुप्ता के हार्डवेयर की दुकान पर सरिया उतारने के पिकअप खड़ा हुआ और अचानक उसका डाला टूट कर सोनी के ऊपर गिर गया। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही वहा मौजूद पिंटू धरकार 28 वर्ष, पूजा धरकार 20 वर्ष, उर्मिला घायल 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई। इस बाबत थानाध्यक्ष डॉ.आशीष मिश्रा ने बताया कि पिकअप का डाला अनियंत्रित होकर पलट गया है। जिसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। साथ ही तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। और महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विधिक कार्यवाई की जा रही है।