इलिया। कंपोजिट विद्यालय पालपुर में मिड- डे- मील के भोजन में शुक्रवार को कीड़ा मिलने पर स्कूल के बच्चों तथा अभिभावकों ने हंगामा किया। मामले की जानकारी उप जिलाधिकारी को हुई तो उन्होंने जांच हेतु एबीएसए को निर्देशित किया है।
विद्यालय में मिड डे मील के तहत शुक्रवार को दोपहर में मीनू के अनुसार तहरी बनी हुई थी। लंच के दौरान छात्रों को भोजन परोसा गया। वहीं कुछ छात्रों ने भोजन में कीड़ा देखा तो शोर गुल मचाते हुए घर चले गए और जाकर अभिभावकों को तहरी में कीड़ा होने की जानकारी दी। इधर भोजन में कीड़ा होने की जानकारी पर प्रधानाध्यापक सुरेश सोनकर ने कीड़ा मिले तहरी को परोसने से रोककर तत्काल रसोईया से दूसरा भोजन पकवाया। तब तक कुछ अभिभावक स्कूल में आ धमके और शोर गुल मचाने लगे। तथा प्रकरण से उप जिलाधिकारी को अवगत कराया। एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच हेतु खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार को निर्देशित किया। सूचना मिलते ही एबीएसए मौके पर पहुंच गए। जांच में प्रधानाध्यापक ने सफाई देते हुए कहा कि तहरी में कीड़ा मिलने की जानकारी होते ही भोजन को परोसने से रोक दिया गया। और रसोईया से दोबारा भोजन बनवाकर बच्चों को खिलाया जा रहा है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया है कि किसी भी कीमत में मिड डे मील में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।