चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान बृहस्पतिवार को मानसरोवर पोखरे के समीप मुखबिर की सूचना पर एक हीरोइन तस्कर को धर दबोचा। जिनके पास से प्लास्टिक के दो पैकेटो से कुल 1.120 किलो हीरोइन बरामद किया गया।जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 02 करोड़ रुपए बताई जा रही हैं उक्त मामले का खुलासा सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने किया।
उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह चौकी प्रभारी कुडाबाजार मनोज कुमार तिवारी व चौकी प्रभारी जलीलपुर अभिषेक शुक्ला क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जी आर टी ब्रीज के समीप मानसरोवर पोखरे के पास एक हिरोइन तस्कर मौजूद है। किसके पास भारी मात्रा में हीरोइन हैं। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर तस्कर को धर दबोचा जिसकी बैग की तलाशी ली गई। जिसके कब्जे से प्लास्टिक के दो पैकेटो से कुल 1.120 किग्रा अवैध हिरोइन व 1000 रुपए नकद बरामद हुआ। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सीताराम भील निवासी गुजरोकि मोवरन थाना जावदा जनपद चित्तौडगढ़ राजस्थान के रुप में हुई। जिसे विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।