चंदौली। मुगलसराय में मंगलवार की देर रात बेखौफ बदमाशों ने एक मेडिकल स्टोर संचालक को गोली मारकर फरार हो गए। घटना को लेकर मौक़े पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने ने घटना की जानकारी पुलिस को घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देख रेफर कर दिया।
बाबत हैं कि रोहतास पाल उर्फ रोमी 45 वर्ष मुगलसराय साथीजीटी रोड पर स्थित अपनी मेडिकल की दुकान बंद कर स्कूटी से घर जाने की तैयारी में थे। इसी दौरान एक युवक ने पीछे से आकर गोली मार दी। और मौक़े से फरार हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस घटनास्थल की जांच कर सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाश की तलाश में जुट गई हैं। घटना को लेकर व्यापारियों में दहशत का माहौल हैं। इस बाबत कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं।

