चंदौली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ का प्रथम दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक विशिष्ट अतिथि मयंकेश्वर शरण सिंह अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ संजीव मिश्रा मौजूद रहे।
इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में 8,507 विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान कीं जिनमें 6,150 महिलाएँ शामिल रही। साथ ही 60 महिलाओं को रजत पदक प्रदान किया। वही यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट चंदौली के पोस्ट बेसिक बीएस नर्सिंग 2021 बैच की काजल मौर्य अनुराधा प्रजापति, रेणु, अजय को उपाधि प्रदान किया। और उनके उज्जवल भविष्य की कमाना की। मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक ने कहा कि नर्सिंग के क्षेत्र में मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ उत्तर प्रदेश सरकार सदैव साथ है। साथ ही नर्सिंग शिक्षा की शुरुआत जल्द ही आने वाले दिनों में यूनिवर्सिटी परिसर में ही शुरू की जाएगी। इस मौक़े पर कुलपति डॉ संजीव मिश्रा, पूर्व कुलपति डॉ ए के सिंह, डीन मेडिकल डॉ अशोक विस्नोई, डीन मेडिकल डॉ लोकेश अग्रवाल,यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल के प्रबंधक डॉ धनंजय सिंह मौजूद रहे।