13.6 C
Chandauli
Sunday, January 25, 2026

Buy now

Chandauli:यथार्थ नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को किया जागरूक

- Advertisement -


चंदौली। स्थित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के बी.एससी.नर्सिंग पाँच वें सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को लौदा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण किया। साथ ही छात्र-छात्राओं ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए कार्यशाला आयोजित कर बच्चों की देखभाल पोषण और शिक्षा से संबंधित विषयों पर विस्तृत से जानकारी दी।
इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने नर्सिंग कॉलेज की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की जागरूकता कार्यक्रमों से उनके कार्य की गुणवत्ता और प्रभावशीलता में वृद्धि होगी। प्रोफेसर अनुराधा प्रजापति ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र न केवल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आधारशिला हैं। बल्कि समाज को स्वस्थ भविष्य देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने नर्सिंग छात्रों को ऐसे कार्यक्रमों से व्यवहारिक अनुभव प्राप्त करने और समाज सेवा की भावना को और मजबूत बनाने की प्रेरणा दी। प्रज्ञा त्रिपाठी और ग़ज़ला नाजमीन ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र समाज की नींव को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं। प्रारंभिक अवस्था में बच्चों की सही देखभाल और शिक्षा उनकी पूरी जिंदगी को प्रभावित करती है। ऐसे शैक्षणिक भ्रमण न केवल नर्सिंग छात्रों को व्यवहारिक अनुभव प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें समाज सेवा के महत्व से भी अवगत कराते हैं।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights