25.9 C
Chandauli
Monday, April 14, 2025

Buy now

Chandauli:यातार्थ नर्सिंग कालेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की छात्र-छात्राओं ने पार्किंसं रोग अथवा उसके लक्षण के बारे में लोगो को किया जागरूक

- Advertisement -


चंदौली। क्षेत्र के झांसी गांव के समीप नेशनल हाईवे पर स्थित यातार्थ नर्सिंग कालेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में शुक्रवार को पार्किंसं डे पर छात्र-छात्राओं द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने पार्किंसं रोग अथवा उसके लक्षण के बारे में नाटक मंच से लोगों को जागरूक किया।
इस दौरान महाविद्यालय की प्रचार्या डॉ. जेनेट जे बताया कि आजकल पार्किंस रोग लोगो में बहुत तेजी से बढ़ रहा है। जिससे सावधान रहने की जरूरत है। पार्किंसंस रोग एक धीरे-धीरे बढ़ने वाला मस्तिष्क रोग है। जिसके प्रमुख लक्षणों में कंपन, मांसपेशियों में अकड़न और गति में धीमी गति शामिल है। इससे बचाव के लिए स्वस्थ जीवनशैली संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और तनाव रहित रहना महत्वपूर्ण है। कालेज के निदेशक डॉ.धनंजय सिंह ने छात्र-छात्राओं को लाइफ स्टाइल संशोधनो और थेरपी मेडिकल प्रोफेशनल से सलाह लेने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर धर्मेंद्र लोधी, प्रदीप सिंह, सोनी चौहान, आकृति यादव, रिंकू मौर्य, अनुराधा प्रजापति, वंदना पाठक, नीलम यादव, कंचन यादव, प्रियंका दुबे, अर्चना राज, रीता पाल, इंदु पाल, अभिषेक पांडे, आरती चौहान, मधु सोनी, गज़ाला नाजमीन, प्रगति, अन्नू , सताक्षी, शिवम मौर्य, जूली, आंचल वर्मा, अंजनी,आदि मौजुद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

<p><strong>You cannot copy content of this page</strong></p>
Verified by MonsterInsights