नौगढ़। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के नर्वदापुर गांव में बीती रात अराजक तत्वों ने संत रविदास मंदिर के छाजन के लिए लगाई गई मड़ई की लकड़ी निकाल कर गांव में स्थापित होलिका में डाल दिया। वहीं होलिका में भी आग लगा कर जला दिए जाने का मामला प्रकाश में है। जिसकी जानकारी रविवार को सुबह मिलने पर दलित बस्ती के कुछ युवकों ने यादव बस्ती में पहुंच विरोध किया। जिस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। ग्राम प्रधान परमानंद यादव ने तत्काल दूसरी होलिका स्थापित करा दिया।
संत रविदास मंदिर के अनुयाइयों का आरोप है कि संत रविदास मंदिर की मड़ई उजाड़ने के साथ ही डा.भीमराव अंबेडकर का फोटो भी क्षतिग्रस्त करके अराजक तत्वों ने दान पेटी भी चुरा लिया है। वहीं यादव बस्ती के एक युवक ने गांव में जाने वाले मार्ग पर बांस बल्ली लगा कर के मार्ग अवरूद्ध कर दिया था। संदिग्धों को हिरासत में लेकर के थाना पुलिस आरोपों की जांच पड़ताल कर रही है। आक्रोशित दलित बस्तीवासी दिन भर संत रविदास मंदिर पर मौजूद रह कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे। नर्मदापुर गांव में चौहान बस्ती के समीप भैसौड़ा जलाशय के किनारे स्थापित होलीका में ईंधन इकट्ठा करने के लिए गांव के अराजक तत्व बीती रात संत रविदास मंदिर के छाजन के लिए लगाया गया खरपतवार की मड़ई का लकड़ी उठा ले जाने के साथ ही निजी उपयोग में रखा हुआ रामबली यादव का लकड़ी भी उठा ले गए। जिससे काफी आक्रोशित होकर के रामबली यादव ने रविवार को सुबह होलिका में आग लगा कर जला दिया। दलित बस्ती के अनिल कुमार ने बस्ती के एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ गांव के शिव मंदिर के समीप पहुंच कर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा कर के यादव बस्ती के लोगों से संत रविदास मंदिर की मड़ई को बनवाने को कहा। जिस पर दलित बस्ती व यादव बस्ती के लोगों के बीच तू तू मैं मैं हो गई। थानाध्यक्ष चकरघट्टा भूपेंद्र कुमार निषाद ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव वासियों को काफी समझा बुझाकर कर आक्रोश शांत कराया है। संदिग्धों को हिरासत में लेकर के आवश्यक जांच पड़ताल किया जा रहा है। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा।