नौगढ़। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के नर्वदापुर गांव में बीती रात अराजक तत्वों ने संत रविदास मंदिर के छाजन के लिए लगाई गई। मड़ई की लकड़ी निकाल कर गांव में स्थापित होलिका में डाल देने व उसमें समय से पहले आग लगा दिए जाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस दौरान थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि नर्वदापुर गांव में आपसी सौहार्द बिगाडने के लिए कुछ अराजक तत्व ने संत रविदास मंदिर का छप्पर निकालकर होलिका में डाल दिया और दहन से पूर्व ही रखी गई। होलिका में आग लगा दिया। मौक़े पर घटना की तत्काल जांच करने के साथ संलिप्त तीन अराजकतत्वों को रामबली यादव निवासी नर्वदापुर वशिष्ठ यादव सुरेन्द्र यादव गिरफ्तार कर कार्यवाई की गई। कहा कि पुलिस आगामी त्योहार में आपसी सौहार्द व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। त्योहार में कोई भी अराजकतत्व खलल डालने का प्रयास करेगा। तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।