चंदौली। राजनीति के पुरोधा पूर्व ब्लाक प्रमुख सदर वीरेंद्र नाथ सिंह की पुण्य तिथि पर रविवार को उनके पैतिक आवास जसूरी गांव में पहुंचकर लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं बाबा अड़गड़ानंद महाराज के चित्र पर प्रमुख सदर संजय सिंह बबलू ने पूजन- अर्चन कर यथार्थ गीता का पाठ कराया। साथ ही पुण्य तिथि की समर्थकों ने पूर्व संध्या पर कैंडिल मार्च निकाला गया।
बताते हैं कि स्वर्गीय वीरेंद्र नाथ सिंह सन 1982 से सदर ब्लॉक प्रमुख पद पर कई वर्षों तक तक विर्जमान रहे। जनता की सेवा करते रहे उन्होंने विभिन्न राजनैतिक दलों के टिकट पर विधान सभा व लोक सभा की चुनाव भी लड़े। वहीं फिर भी ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी से उनका विशेष लगाव रहा ।उनके बाद उनकी पत्नी भी प्रमुख पद पर रहकर सेवा की । वर्तमान में उनके पुत्र संजय सिंह उर्फ बबलू प्रमुख पद पर आसीन हैं। स्वर्गीय वीरेंद्र नाथ सिंह महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के प्रबंधक भी रहे। चंदौली जिले के राजनीत के पितामह कहे जाने वाले स्वर्गीय वीरेंद्र नाथ सिंह जनपद में प्रमुख जी के नाम से मशहूर थे। सपा और बीजेपी दोनों दलों में इनकी गहरी पैठ थी और बड़े नेताओं से अच्छे संबंध थे। इनके निधन से जिले में इनके समर्थक आज भी काफी मर्माहत है। वही सुबह से श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों का तांता लगा रहा।