नियामताबाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के कुछमन गांव के समीप रेलवे लाइन पार करते समय रेलवे ट्रैक पर गिरने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि किशोर आंशिक रूप से चोटिल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
बिहार के कैमूर रामगढ़ के मसाढी देवहलियां गांव निवासी हरकेश कुमार सिंह 22 वर्ष व अरबाज हाशमी 15 वर्ष एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर से ही 10ः30 बजे निकले। अचानक सकलडीहा से मुगलसराय की तरफ आ रहे थे। बृहस्पतिवार को करीब रात 1ः30 बजे कुछमन गांव के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर कर रहे थे। इसी दौरान अचानक रेलवे ट्रैक पर अनियंत्रित होकर गिरने से राकेश कुमार सिंह की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल पर बैठा अरबाज हाशमी आंशिक रूप से चोटिल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आंशिक रूप से चोटिल अरबाज को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। इसके बताएं मोबाइल नंबर के आधार पर परिजनों को इसकी सूचना दी। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर एसओ अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन भी सूचना के आधार पर पहुंच गए हैं।

