धानापुर। थाना क्षेत्र के पगही गांव के नरहरपुर से लापता मजदूर की कुएं में शव मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मृतक रुपचंद एक दिन पहले रिश्तेदार को गांव के बाहर छोड़ने गया था। इसके बाद देर रात घर नहीं लौटा। परिजनों ने छानबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। शनिवार को कुएं में लाश मिली। मृतक के बड़े भाई के बेटे की शादी थी और लोग तैयारियों में जुटे थे। रुपचंद की मौत से शादी का खुशी मातम में बदल गई। मृतक की चार बेटियां और दो बेटे हैं। पत्नी व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी प्रशांत सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।