इलिया। कस्बा में खोवा पनीर के व्यवसायी द्वारा चौकी इंचार्ज को पनीर ना देना महंगा पड़ गया। पनीर ना मिलने से बौखलाये चौकी इंचार्ज सूरज सिंह ने शनिवार की शाम व्यवसायी मुकेश यादव को मारते पीटते, घसीटते हुए थाना ले गए। चौकी इंचार्ज की तानाशाही से बौखलाएं व्यापारियों ने लेवा इलिया मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। और चौकी इंचार्ज के निलंबन की मांग पर अडे रहे। लगभग 45 मिनट तक चले चक्का जाम के बाद मौके पर आए थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने व्यापारियों को समझा बूझकर चौकी इंचार्ज को 24 घंटा के अंदर हटाए जाने का आश्वासन देकर चक्का जाम समाप्त कराया।
खोवा पनीर का व्यवसायी मुकेश यादव शाम के वक्त अपनी दुकान पर था। इसी वक्त चौकी इंचार्ज सूरज सिंह दुकान पर पहुंचे और पनीर का मांग किये थोड़ा बहुत पनीर उसने दिया लेकिन उसका पैसा नहीं दिया गया और अधिक पनीर मांगने पर उसने देने से इनकार कर दिया। जिस पर चौकी इंचार्ज ने पहले उसे समझाने की धमकी दी, बावजूद दुकानदार पनीर नहीं दिया तो उसे दुकान से मारते पीटते, घसीटते हुए गली से रोड पर ले आये और गाड़ी में बैठाकर थाना ले गए। इधर चौकी इंचार्ज सूरज सिंह की तानाशाही देखकर व्यापारी लाम बंद हो गए और लेवा लिया मार्ग पर चक्का जाम कर दिया तथा पुलिस की तानाशाही के विरोध में नारे लगाते हुए चौकी इंचार्ज के निलंबित की मांग करने लगे। इसी बीच थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए और व्यापारियों को समझा बुझाकर 24 घंटा के अंदर चौकी इंचार्ज को हटाए जाने का आश्वासन देकर चक्का जाम समाप्त कराया। चक्का जाम के दौरान व्यापारी संतोष सिंह, अरविंद केसरी, अशोक केसरी, राकेश शर्मा सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।