चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के जुड़ा हरधन गांव में राकेश यादव के आटा चक्की और मड़ई में शुक्रवार की देर रात संदिग्ध परिस्थिति में अचानक आग लग गई । जिससे आटा चक्की और मड़ई में अनाज ग़ल्ला आदि काई सामान जलकर राख हो गया। मड़ई में मुर्गी दरवा था जिसमें दो मुर्गी भी जल गई। भुक्तभोगी द्वारा आग लगाने के साथ घर मे घुसकर छेड़खानी का भी आरोप लगाया। आरोप के आधार पर पुलिस ने दो लोगो को उठाकर पूछताछ में जुटी हुई है। देर रात पुलिस अधीक्षक ने भी मामले की जांच पड़ताल किया।

जुड़ा हरधन गांव के स्व. नान्हू यादव के चार पुत्र हैं। सबसे बड़े राजेश यादव,भानु, रमाकांत,राकेश चारों भाई अलग-अलग रहते हैं एवं तीन भाई बाहर रहते हैं। छोटा भाई राकेश यादव घर पर रहकर आटा चक्की एवं खेती बाड़ी कर परिवार चलाते हैं। दूसरे नंबर का भानु यादव डुबकियां में रहते हैं। बीते साल उन्होंने अपनी खेती राकेश से बटवा कर शंभू यादव और दुर्गेश यादव को जोतने बोने के लिए दे दिये है। शुक्रवार की देर रात्रि को आग लगने के बाद गांव में अफरा तफरी मच गयी। भुक्तभोगी राजेश यादव ने पुलिस के सामने अपने पट्टीदार पर आरोप लगाया कि आग शंभु और दुर्गेश ने लगाया है। घर मे घुसकर छेड़खानी भी किया है। पुलिस दोनो को उठाकर पूछ ताछ थाने लाकर पूछताछ कर रही है। देर रात पुलिस अधीक्षक ने पहुचकर जांच पड़ताल किया। इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ.आशीष मिश्रा का कहना है कि यह मामला चार भाइयों के बीच का है । पुलिस नाम जद्दी के आधार पर दो लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।