चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के महुअरकला गांव में मंगलवार की देर रात संदिग्ध परिस्थिति में 30 बर्षीय युवक का पेड़ से लटकता शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौक़े पर जुटे आस पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रौना गांव के रहने वाले जितेंद्र तिवारी 30 मुगलसराय में टेम्पू चलाकर जीविकोपार्जन कर रहा था । मौनी अमावस्या के एक दिन पूर्व क्षेत्र के महुअरकला में अपने ननिहाल में मामा राजेन्द्र तिवारी के घर रुककर इधर ही क्षेत्र में टेम्पू चला रहा था। प्रतिदिन की भांति शाम को टेम्पू खड़ाकर भोजन करने के बाद घर से दूर सिवान में मड़ई पर सोने चला गया। ननिहाल के परिजन जब रात में गाय को रोटी डालने गए उसका शव रस्सी के सहारे अमरूद के पर लटकता मिला। जिसको देख परिजनों में हड़कंप मच गया। मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत बलुआ थानाध्यक्ष डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। विधिक कार्यवाई की जा रही है।