चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया गांव में शनिवार को एक महिला का संदिग्ध परिस्थिति में पंखे से लटकता शव मिला। से घर में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते हैं कि प्रेमलता यादव की शादी 2017 में होरीलाल यादव से हुई थी। होरीलाल कबीरचौरा स्थित अमूल कंपनी में काम करता है। होरीलाल की मां शीला यादव घर के नीचे वाले कमरे में काम कर रही थीं। इस दौरान जब वह ऊपर के कमरे में गईं, तो उन्होंने प्रेमलता को पंखे से चुन्नी के सहारे लटका हुआ देखा। और चीखने चिल्लाने लगी। शोर गुल सुनकर आस पास के लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचकर किसी तरह शव को नीचे उतारा। और घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने मौक़े पर जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत थानाप्रभारी विजय बहादुर ने संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता का पंखे से लटकता शव मिला है।जिसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाई की जा रही है।