चंदौली।धानापुर क्षेत्र के सकरारी गांव के पास सोमवार की देर शाम धानापुर-अवही मार्ग पर बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद उसकी शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
बताया जाता है कि बलुआ थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी प्रदीप पुत्र भरत स्प्लेंडर बाइक से अपने ससुराल माधोपुर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में सकरारी गांव के सामने पेड़ से टकरा कर गिर पड़ा। घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना एंबुलेंस को दी और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। मृतक की शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी और आगे की कार्यवाही में जुट गयी। बताया जाता है। कि प्रदीप की शादी दो वर्ष पूर्व माधोपुर निवासी सियाराम राम की पुत्री चमेली से दो वर्ष पूर्व हुई थी, जिससे एक वर्ष की पुत्री परी है। प्रदीप दो दिन पूर्व मुंबई से आया था। और अपने परिवार से मिलने के लिए माधोपुर जा रहा था। युवक के मौत की सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया। इस बाबत थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि बाइक सवार युवक की पेड़ से टकराकर मौत हो गयी है शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।