चंदौली। नगर के वार्ड नंबर 10 सुभाष नगर में सड़क व नाली निर्माण को लेकर शुक्रवार को वार्डवासी नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील यादव से मिले और समस्याओं के बाबत पत्रक सौंपा नगर पंचायत अध्यक्ष ने सड़क व नाली का जांच कर जल्द से जल्द निर्माण कराने का आश्वासन दिया।
इस दौरान वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड नंबर 10 सुभाष नगर में क्षतिग्रस्त गली एवं नाली के निर्माण करना अति आवश्यक है। वर्तमान समय में वार्ड नंबर10 सुभाष नगर में लवकुश सिंह के मकान से नन्दकिशोर पाण्डेय के मकान होते हुए गोपाल पाण्डेय की गली तक नगर पंचायत द्वारा सडक निर्माण एवं नाली निर्माण कराया जा रहा हैं। परन्तु मात्र 70 मीटर सडक जो शुभवन्ती देवी के मकान से जगनरायन राय उर्फ गुड्डू राय के मकान से मेन गेट तक निर्माण कार्य नगर पंचायत द्वारा नहीं कराया जा रहा है। जिसके कारण निर्मित कराए जा रहे निर्माण कार्य उंचा होने के कारण वार्डवासियों को पानी निकासी की विकट समस्या उत्पन्न हो जाएगी। इस दौरान मयंक सिंह, सोनू सिंह, मयंक तिवारी, अभिषेक सिंह, शिवांश मिश्रा, मनीष तिवारी,आदि लोग मौजूद रहें।