चकिया। बबुरी थाना क्षेत्र के मुड़हुआ गांव के पास मंगलवार को हुई दो घटनाओं में बाइक की टक्कर से जहां एक की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया। मृतक की पहचान बबुरी थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी निवासी 45 वर्षीय सल्लू बियार के रूप में हुई। वे भूसा बेचने का काम करते थे। परिजनों ने बताया कि सल्लू मंगलवार को भूसा बेचकर ट्राली से घर को लौट रहे थे, तभी एक बाइक से टक्कर हो गई। आसपास के लोग घायल अवस्था में सल्लू को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, दूसरी घटना में मुडहुआ गांव का एक युवक गुलाब प्रजापति घर के बाहर बैठा था तभी एक मोटरसाइकिल से उसको जोरदार धक्का लग गया। घटना में गुलाब का पैर टूट गया। ग्रामीण उसे लेकर एक निजी चिकित्सालय में पहुंच गए जहां उसका इलाज चल रहा है।