तीन बच्चों के सर से उठा बाप का साया पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव के समीप विगत दिनों पूर्व हुए सड़क हादसे में युवक की ट्रामा सेंटर में इलाज़ के दौरान रविवार को मौत हो गयी। युवक के मौत की ख़बर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे से मृतक के पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बताते हैं की नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 14 गांधी नगर निवासी शाहिल उर्फ बबलू 35 वर्ष अपनी बाइक से मुगलसराय जा रहा था। जैसे ही वो झांसी गांव के समीप पहुचा की अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी। और वो सड़क किनारे गिरकर लहूलुहान हो गया। घटना में उसके सर में गंभीर चोटे आयी। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उसकी हालत चिंताजनक देख बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहा उसकी इलाज़ के दौरान मौत हो गई। शाहिल के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
इनसेट——
तीन बच्चों के सर से उठा बाप का साया
चंदौली। मृतक शाहिल उर्फ बबलू अपने परिवार का अकेले भरण पोषण करता था। सड़क हादसे में उसकी मौत से परिजनों में मातम छा गया है। मृतक अपने पीछे दो बेटी व एक बेटे को पीछे छोड़ गया। घटना से उसकी पत्नी रूबी व बच्चे मारिया सानिया बेटे मासूम का रो-रो कर बुरा हाल