चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के नवही गांव के समीप शुक्रवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वही उसके पत्नी व बच्चे को मामूली चोट आई। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। भारी संख्या में परिजन व रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस पहुच गए।
बाबते हैं कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के धरौली गांव निवासी धर्मेंद्र जायसवाल 35 वर्ष पत्नी व बच्चे के साथ अपने रिश्तेदार के घर शादी में शरीक होने आया था। जहा शुक्रवार की सुबह ही अपने पत्नी व बच्चे के साथ बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वो नवही गांव के समीप पहुचा की अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सामने चल रही ट्रैक्टर से टकरा गई। दुघर्टना ने धर्मेंद्र की मौक़े पर ही मौत हो गई। वही पत्नी व बच्चे को मामूली चोटे आई। मौक़े पर जुटे ग्रामीणों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी मौक़े पर पहुची पुलिस ने तत्काल धर्मेंद्र के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत सदर कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।

