28.6 C
Chandauli
Wednesday, October 15, 2025

Buy now

Chandauli:सम्पूर्ण समाधान दिवस में नही पहुचने पर आधा दर्जन अधिकारियों को डीएम ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

- Advertisement -


चंदौली। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में शनिवार को चकिया तहसील में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके समक्ष कुल 73 प्रार्थना पत्र पड़े जिनसे से तीन का मौक़े से निस्तारण कर दिया। साथ ही एक दर्जन से अधिक शिकायतों में टीम भेजकर निस्तारण के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करने के कड़े निर्देश दिए गए। वही बिना सूचित किए सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने पर आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के लिए उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों के समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि राजस्व टीम के साथ गांव-गांव में जाकर कैम्प के माध्यम से भूमि विवाद, अंश निर्धारण, फार्मर रजिस्टर एवं आपदा से नुकसान की रिपोर्ट बनाकर उसका भुगतान करें एवं सर्वे कर मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करें। जिलाधिकारी ने बीडीओ को निर्देश दिया। कि गांव में कैम्प के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन कर ग्रामीणों को लाभ दिलाए। इसके अलावा सरकारी विभागों से संबंधित चल रही निर्माण कार्य का सम्बन्धित विभाग समय-समय पर गुणवत्ता जांचते रहे। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर न्याय दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है। इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करें। पिछले तहसील दिवस में आदेश के बावजूद अब तक कुछ पैमाईश की शिकायत लम्बित रहने पर संज्ञान लेते हुए लेखपालों को बुलाकर क्लाश लगाई तत्पश्चात उन्होंने दोबारा पैमाईश प्रक्रिया एवं अंश निर्धारण में लम्बित न रखने की सख्त हिदायत दी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights