चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर निवासी प्रिन्स मिश्रा के तीन वर्षीय एकलौते पुत्र दीपांश मिश्र को बीते गुरुवार की देर रात को खेलते समय सांप ने काट लिया। लेकिन परिजनों को तब पता चला जब बच्चा मूर्छित होने लगा। आनन फानन में परिजन इलाज के लिये सकलडीहा ले गये। लेकिन हालत में सुधार न होते देख अमवा की सती मंदिर ले गये। जहां बच्चे की मौत हो गयी। मौत की पुष्टि हो जाने के बाद शुक्रवार की सुबह परिजन बालक का शव लेकर घर पहुंचे और बच्चे को परंपरा अनुसार केले के पत्ते में लपेटकर गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा।