चंदौली। सिविल बार एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को चंदौली कचहरी परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि जनपद एवं सत्र न्यायाधीश रवींद्र सिंह ने सिविल बार अध्यक्ष विनय कुमार सिंह को शपथ दिलाई। इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों ने भी समारोह में शपथ ली और अधिवक्ता हित में काम करने के संकल्प को दोहराया।
इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, महामंत्री गौरव सिंह, उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडेय, रमेश चन्द्र तिवारी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप सिंह व सत्येंद्र कुमार बिंद, संयुक्त मंत्री सौरभ चन्द्र, राजीव कुमार शर्मा, शम्शुजुहा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्रीनिवास पांडेय, शशिशंकर सिंह, विधि प्रकाश चौबे, दुर्गेश पांडेय ने भी शपथ लिया। विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा कि चंदौली के अधिवक्ताओं ने अपने प्रयास से यहां एक सकारात्मक माहौल कायम किया हुआ है। उम्मीद है बार की नई टीम इसे आगे बढ़ाने के दायित्वों का निर्वहन बखूबी करेगी। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से हरसंभव मदद का भी भरोसा दिया। एसपी आदित्य लांग्हे ने वादकारियों को न्याय सुलभ कराने में अधिवक्ताओं से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा की। इस अवसर पर हरेंद्र प्रताप सिंह, शहाबुद्दीन, डा.वीरेंद्र सिंह, चन्द्रभान सिंह, चन्द्रमौलि उपाध्याय, सदानन्द सिंह आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता राकेश रत्न तिवारी व संचालन महेंद्र प्रताप सिंह उज्ज्वल नारायण सिंह ने किया।