नौगढ। औरवाटांड़ मोड़ के समीप सुरहुरिया पहाड़ी पर रविवार को दोपहर मे अज्ञात ब्यक्ति का सड़ा-गला शव पेड़ से लटकता हुआ मिलने की जानकारी पाकर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। जानकारी पाकर मौके पहुंची थाना पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जूट गई। खबर लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है। नौगढ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवखत के कर्माबांध गांव के समीप नौगढ औरवाटांड़ मार्ग से सटे सुरुहुरिया पहाड़ी पर पेड़ में रस्सी के सहारे लटकता हुआ अज्ञात शव को देखकर चरवाहों ने पुलिस को सूचना दिया। प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि सुरहुरिया पहाड़ी पर पेड़ के सहारे रस्सी से लटकता हुआ सड़ा गला शव मिला है। मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष आंकी जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जूट कर शव का शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। वही दूसरी ओर डीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रौना गांव स्थित गंगा नदी के किनारे रविवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का अज्ञात, सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह टहलने और रेत पर दौड़ने निकले युवकों ने शव देखकर तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई।इस बाबत कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह शव लगभग एक सप्ताह पुराना प्रतीत हो रहा है। शव की स्थिति अत्यंत खराब है हाथ-पंजा, पैर का कुछ हिस्सा और चेहरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है ।जिससे पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। मृतक टी-शर्ट और गले में माला पहन रखा है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आशंका जताया जा रहा है कि शव गंगा में कहीं और से बहकर आया हो सकता है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।