चंदौली। दीपावली के शुभ अवसर पर सैम हॉस्पिटल-इंदिरा आईवीएफ की ओर से रविवार को दीपावली मिलन एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रोगियों,अस्पताल कर्मियों, उनके बच्चों तथा आमंत्रित अतिथियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला ने जहां दर्शकों का मनोरंजन किया वहीं दीप पर्व की खुशियों को सामूहिक रूप से साझा करने का संदेश भी दिया।
सैम-इंदिरा हॉस्पिटल के प्रमुख डॉ. एस. जी. इमाम ने कहा की दीपावली केवल रोशनी का त्योहार नहीं, बल्कि यह हम सभी को प्रेम एकता और सहयोग की डोर में बांधने वाला पर्व है। ऐसे अवसर हमें यह सीख देते हैं कि खुशियां तब और बढ़ जाती हैं जब उन्हें हम सब मिलकर साझा करते हैं। हॉस्पिटल में ऐसे कार्यक्रम न केवल सांस्कृतिक मेल-जोल एवंआपसी संबंधों को मजबूत करता है, बल्कि टीम स्पिरिट को भी बढ़ावा देता है। इब्ने हसन, इंसाफ़, रिया शर्मा, मौजूद रही।