चंदौली। मुख्यालय स्थित सैम हॉस्पिटल द्वारा रविवार को नि:शुल्क मेगा आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 100 से अधिक मरीजों का नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड, रक्त जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श किया गया। वही दो सौ से अधिक मरीजों ने बीमारियों के इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन कराया
इस अवसर पर सैम हॉस्पिटल के प्रबंधक डा. एस. . इमाम ने कहा की सैम हॉस्पिटल चंदौली और आसपास के क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण सुलभ और भरोसेमंद चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। हमारा उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को समय पर बेहतर इलाज मिल सके। उन्होंने बताया कि शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ डा. अज्मे जहरा द्वारा महिला मरीजों की विशेष जांच की गई। जिससे बड़ी संख्या में महिलाओं को लाभ मिला। महिला स्वास्थ्य से जुड़े मामलों में आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया।

