शहाबगंज। थाना क्षेत्र के भूसीकृतपुरवां गांव के पास शनिवार को तेज रफ्तार से एक निजी स्कूल की बस ने सड़क किनारे से अपने खेत पर जा रहा मासूम को कुचल दिया। हादसे में संजय कुमार का छह वर्षीय पुत्र शिवा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दौड़ाकर बस को पकड़ लिया।
सूचना पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र व इलिया थाने की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। स्कूल बस का नंबर UP67 AT 4292 बताया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शिवा अपने घर का एकलौता चिराग था। उसके मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस ने बस व चालक को हिरासत में ले लिया है।मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।