20.2 C
Chandauli
Thursday, October 16, 2025

Buy now

Chandauli:स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर मुहल्ला वासियों ने किया विरोध,बिजली कर्मचारियों पर परेशान करने का लगाया आरोप

- Advertisement -


डीडीयू नगर। नगर क्षेत्र के कसाब माहौल क्षेत्र में बिजली विभाग की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। रविवार को नगर वासियों ने इसका विरोध किया। उनका कहना है कि पुराने मीटर सही काम कर रहे हैं, फिर भी विभाग दबाव बनाकर स्मार्ट मीटर लगा रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल अनियमित आ रहे हैं। कभी बिल की राशि अत्यधिक आती है तो कभी मीटर रीडिंग में गड़बड़ी मिलती है। इससे उनका घरेलू बजट प्रभावित हो रहा है। नगरवासियों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर दिन-रात किसी भी समय घरों में आकर परेशान करने का आरोप लगाया है। कनेक्शन काटने की धमकी से नाराज होकर दर्जनों लोगों ने मुगलसराय कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। चंदासी के जेई ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने का काम शासन स्तर की योजना के तहत चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह उपभोक्ताओं के हित में है। हालांकि, नगर वासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जबरन स्मार्ट मीटर लगाने की कार्रवाई नहीं रुकी तो वे आंदोलन करेंगे।विरोध में एडवोकेट खालिद वकार आबिद, सभासद आफताब अहमद, फिरोज अहमद, दानिश परवेज, रशीद राईन, पिंटू भाई, कलीम कुरैशी और बल्लू अहमद समेत कई लोग शामिल थे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights