चंदौली जिले के हरिओम हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर विवेक सिंह ने पर्यावरण को संतुलित करने तथा लोगों को स्वस्थ रखने के लिए जागृत करने का एक पहल की रविवार के दिन हरिओम हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर विवेक सिंह द्वारा लोगों को जागृत करने के साथ-साथ स्वस्थ रखने का जिम्मा उठाया गया।
जिसमें उनके सहयोग के रूप में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शिक्षा समाज समिति भी घर-घर जाकर अब लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी।
जिसके लिए रविवार को कांटा गांव में एक कैंप लगाकर हरिओम अस्पताल द्वारा वहां के लोगों को इस बार गर्मी के प्रकोप के बारे में बताते हुए बताया गया कि यदि आसपास का वातावरण संतुलित करना है तो सबसे पहले हमें पौधारोपण करना पड़ेगा क्योंकि सबसे ज्यादा हमें स्वस्थ रखने के लिए वृक्ष ही सहायक सिद्ध होते हैं ।
यदि हम सभी लोग संकल्प लेने की प्रत्येक वर्ष एक पौधा लगाएंगे तो हमारा वातावरण निश्चित ही संतुलित हो जाएगा और हमारा समाज अपने आप में खुद ही स्वस्थ हो जाएगा । वहीं उन्होंने सरकार की इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए सभी गांव वासियों को संकल्प लेने के लिए भी प्रेरित किया और कहा कि सभी लोग यदि अपने आसपास इस समय पौधारोपण करें तो निश्चय ही 1 साल में उन्हें उनके स्वास्थ्य को संतुलित करने वाला वृक्ष तैयार हो जाएगा। इस दौरान डॉक्टर विवेक द्वारा गांव के लोगों को फलदार और सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पौधे को वितरित किया गया और कहा गया कि यदि ग्रामीण ऐसे ही अपने घर पर पौधा लगाए तो निश्चय ही वह पौधा एक दिन वृक्ष का रूप लेकर समाज तथा क्षेत्र को हरा भरा रखने के साथ-साथ लोगों को स्वस्थ रखने का काम करेगा ।
इस दौरान उन्होंने सभी ग्रामीणों को नीम,आम ,जामुन ,अमरूद, सहित ऐसे पौधे वितरित किए गए जो कार्बनडाई ऑक्साइड को अपने अंदर ग्रहण करते हैं और ऑक्सीजन ज्यादा से ज्यादा मात्रा में लोगों को देते हैं । इस दौरान उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत लोगों को बीमारियों से स्वस्थ किया जा सकता है लेकिन यह जो पौधरोपण का कार्य किया जाएगा ।वह उनके साथ-साथ उनकी आने वाली पीढ़ियों को भी स्वस्थ रखने में सहायक सिद्ध होगा। इस दौरान ग्राम सभा के सम्मानित लोगों के साथ-साथ ग्राम प्रधान वह अस्पताल के कर्मचारी एवं अन्य समाजसेवी मौजूद रहे।