नियामताबाद। क्षेत्र के भूपौली गांव में हर घर जल नल योजना के तहत बनाए गए। पानी टंकी से दलित और निषाद बस्ती में पानी नहीं पहुंचने को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। चेताया कि विभागीय अधिकारियों द्वारा संपूर्ण गांव में पेयजल पहुंचाने का काम नहीं किया तो हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।
शासन द्वारा प्रत्येक गांव में पानी टंकी बनाकर हर घर जल नल योजना के तहत पानी पहुंचाने की कवायद की जा रही है। लेकिन विकासखंड चहनिया के भूपौली गांव में पानी टंकी का निर्माण कराकर पेयजल सप्लाई शुरू कर दी गई है। लेकिन अभी तक दलित और निषाद बस्ती में पानी नहीं पहुंचने से गर्मी के दिनों में ग्रामीणों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई। गांव की लगभग तीन हजार की आबादी अभी भी इससे वंचित है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को मुगलसराय चहनिया मार्ग पर पहुंच कर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। चेताया कि अगर समस्या का समाधान जल्द कराकर पेयजल हर घर तक पहुंचाने का काम नहीं किया गया तो हम लोग कभी भी सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से अशोक एड, धन्नो देवी, विजय निषाद, शिवलाल, संतोषी देवी, कविता देवी, अनीता, लक्ष्मी देवी, रवि कुमार, उर्मिला, सुभाष, संजय सहित तमाम लोग शामिल रहे।