नौगढ़। नौगढ़ बाजार में बुधवार को दोपहर मे पानी गर्म करने के दौरान करंट की चपेट में आने से 12 वर्षीय श्रेया उर्फ लकी की मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचाया, जहां पर चिकित्सक डॉ. सुनील सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में बाजार वासियों व ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई। मृतका श्रेया उर्फ लकी वर्षाे से अपने नाना के घर पर रहती थी।
वहीं उसकी माता नेहा व पिता अखिलेश जनपद सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र अंतर्गत रिजूल गांव में रहते हैं। मृतका नौगढ़ बाजार में अपने नाना राजनारायण पाण्डेय के यहां रहकर कस्बा नौगढ़ बाजार में संचालित एक निजी विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ती थी। बुधवार को घर में हीटर से पानी गर्म करने के दौरान करेंट की चपेट में आ जाने से मौके पर ही गंभीर रूप से झुलस गई। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी मिलने पर पुलिस भी अस्पताल में पहुंच गई है।

