चन्दौली। नौगढ थाना क्षेत्र के चन्द्रप्रभा वाच टावर के समीप शनिवार को अनियंत्रित स्कार्पियो सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गई। घटना में एक युवक की मौत हो गई। वही सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आस पास ग्रामीणों तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां सभी का इलाज जारी है। वहीं घटना के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर के अग्रिम कार्यवाही मे जूट गई।
दरअसल बलुवा थाना क्षेत्र के बेलवानी गांव से स्कार्पियो आठ लोग चकरघट्टा के भैसौडा़ गांव निवासी मुख्तार के यहां आ रहे थे। इसी बीच रास्ते में देर शाम चन्द्रप्रभा वाच टावर (कोइलरवा हनुमान मोड़) के समीप अनियंत्रित स्कार्पियो पेड़ से टकराकर पलट गई। जिसमें स्कार्पियो सवार रसूलपुर निवासी अहमद 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं परिवार के 7 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में नजारा बानो 16 वर्ष, अमन अंसारी 16 वर्ष, मुस्तफा 21 वर्ष, सलमान 16 वर्ष, तवन्ना 16 वर्ष, जनोहू 60 वर्ष, नजीरा बानो 06 वर्ष शामिल है. जिनका ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है। थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है बाकी सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है।