चंदौली। सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने मंगलवार को नगर के सभी बैंकों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैंकों के अंदर पहुंचकर वहां तैनात किए गए सुरक्षाकर्मियों व बैंकों की निजी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।और सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया कि वह अपने हथियारों को लोड करके हमेशा लॉक रखें, जिससे आपात स्थिति में उनका प्रयोग कर सकें।
वही बैंक अफसरों से बातचीत कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का डाटा सीडी व अन्य स्थानों पर सुरक्षित रखने को कहा। और बैंकों के बाहर मौजूद संदिग्ध लोगो से पूछताछ भी किया। और बिना वहज बैंकों के आस पास न रहने की हिदायत दी। उन्होंने ने सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति बैंक के आस पास संदिग्ध लगे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें ऐसे लोगो पर पुलिस कड़ी कार्यवाही करेंगी।
