चंदौली। जनपद में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित करने के लिए नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य व आकर्षक पंडालों का निर्माण किया जा रहा है। इस बार जिले में कुल 280 स्थानों पर बनने वाले पंडालों में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इसके लिए पंडालों का निर्माण कार्य दिन-रात किया जा रहा है। कई जगहों पर बकाएदे कोलकाता व अन्य शहरों से कुशल कारीगर बुलाए गए हैं। इनके साथ ही स्थानीय कारिगर भी पंडालों को आकर्षक बनाने में लगे हुए हैं।
जिले में शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा 22 सितंबर से शुरू होगी। इसको लेकर लोग तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं चंदौली, पीडीडीयू नगर, पड़ाव, चंधासी, सकलडीहा, चहनियां, चकिया, सैयदराजा, धानापुर, बबुरी, शहाबगंज सहित अन्य जगहों पर दुर्गा पूजा समिति के लोग मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भव्य पंडालों का निर्माण कराने में लगे हुए हैं। कई जगहों पर धार्मिक व ऐतिहासिक मंदिर व भवनों की तर्ज पर पंडाल को आकृति दी जा रही है। वहीं पूजा पंडालों में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचने वाले भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी व्यवस्थाएं की जा रही है। ताकि दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकारक की परेशानी न उठानी पड़े। पुलिस प्रशासन चिह्नित पूजा पंडालों व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूपरेखा तैयार कर ली है। पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ ही पुलिस कर्मियों की पंडालों पर ड्यूटी चार्ट भी बनाया जा रहा है। साथ ही थानों पर पूजा समिति के सदस्यों और संभ्रांजजनों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है। साथ ही शासन के निर्देशानुसार पूजा पंडालों का निर्माण आदि कराने की नसीहत भी दिया जा रहा है। ताकि दर्शनार्थियों को सहूलियत हो सके। और भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि जनपद में कुल 280 जगहों पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित होगी। सभी पंडालों में पुलिस एवं व्यवस्थापकों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है। पर्याप्त मात्रा में पुलिस एवं पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। तथा एंटी रोमियो टीम द्वारा सिविल ड्रेस में भी शोहदों पर विशेष नजर रखी जाएगी। जिससे अपराध नियंत्रण के साथ महिलाओं को भी सुरक्षा मुहैया कराई जा सके।
इनसेट…..
जिले में थानावार स्थापित होने वाले दुर्गा पूजा पंडाल
चंदौली कोतवाली क्षेत्र में 35 सैयदराजा कोतवाली क्षेत्र में 30 कंदवा थाना क्षेत्र में 12 अलीनगर थाना क्षेत्र में 17 मुगलसराय थाना क्षेत्र में 32 बबुरी थाना क्षेत्र में 9 सकलडीहा थाना क्षेत्र में 22 धानापुर थाना क्षेत्र में 30 धिना थाना क्षेत्र में 11 बलुआ थाना क्षेत्र में 18 चकिया थाना क्षेत्र में 29 शहाबगंज थाना क्षेत्र में 12 इलिया थाना क्षेत्र में 10 नौगढ़ थाना क्षेत्र में 03 चकरघट्टा थाना क्षेत्र में 10 मूर्तियां स्थापित की जाएगी।
इनसेट—-
शरारती तत्वों पर त्रिनेत्र से होगी निगरानी
चंदौली जनपद में दुर्गा पूजा पंडालो में दर्शन पूजन के दौरान होने वाली भीड़ के दौरान शोहदों, अराजक तत्वों एवं माहौल बिगड़ने वालों पर पुलिस विशेष नजर रखने के लिए ऑपरेशन नेत्र की तर्ज पर कार्रवाई करेगी। जहां पुलिस प्रशासन प्रत्यक्ष रूप से माहौल बिगाड़ने वाले पर कार्यवाही करेगी।