चंदौली। जिला योजना समिति का चुनाव रविवार को मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में गहमागहमी सकुशल संपन्न हो गया। इसमें कुल 63 सभासदों ने भाग लिया। जिला योजना समिति के सदस्य के लिए बिंदो तिवारी व बबिता आमने-सामने रही। इस दौरान बिंदो तिवारी ने 41 मत पाकर बबिता को 19 मतों से पराजित किया। इसकी घोषणा निर्वाचन अधिकारी द्वारा करते हुए विजयी बिंदो तिवारी के खेमे में खुशी का माहौल देखने को मिला।
विदित हो कि जिला योजना समिति के सदस्य पद के लिए सैयदराजा से बबिता और नगर पंचायत चंदौली से बिंदो तिवारी ने नामांकन किया था। इसमें तीन नगर पंचायत को एक नगर पालिका परिषद से कुल 65 सभासदों को मतदान करना था। मतदान की प्रक्रिया रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन अधिकारी नागेंद्र प्रताप मौर्य की देखरेख में सुबह 8 बजे शुरू हुई। जिसमें कुल 65 सभासदों में 63 सभासदों ने भाग लिया। मतदान प्रक्रिया सकुशल 3 बजे संपन्न होने के बाद मतों की गणना की गई। मतगणना के दौरान नगर पंचायत चंदौली की बिंदो तिवारी ने 41 मत प्राप्त किए। वही नगर पंचायत सैयदराजा की बबीता को 22 मत हो जय संतोष करना पड़ा। जैसे निर्वाचन अधिकारी ने इसकी घोषणा की वैसे ही बिंदो तिवारी के खेमे में खुशी की माहौल कायम हो गया। वहीं ममता की खेमे में मायूसी छा गई। इसके बाद समर्थकों ने माल्यार्पण कर खुशी का इजहार किया। इस दौरान उपेंद्र तिवारी, सुनील सिंह, विजय जायसवाल, दिलीप कुमार, महेंद्र पटेल, राजेश जायसवाल, भारत, अजीत मौर्य, वंश नारायण चौहान आदि मौजूद रहे