नियामताबाद । थाना क्षेत्र के कुढकला गांव में मंगलवार की बीती रात चोरो ने दो घरों के बाहर बधी लगभग 40 बकरियां लेकर फरार हो गए। भुक्तभोगी जब सुबह उठा तो घर के बाहर अपनी बकरियां नदारद देख सन्न रहा गया। उसके तत्काल रेलवे चौकी पहुच कर पुलिस को चोरी के मामलों को अवगत कराया। और लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।
दरसल कुढकला गांव निवासी संजय कुमार का दीवाल फांदकर चोरो ने दरवाजे पर बंधी पांच बकरियां खोल ले गए। भुक्तभोगी जब सुबह उठा तो अपने बकरियो को खोजना शुरू कर दिया लेकिन कही उसका पता नही चल सका तभी इसी दौरान मालूम चला कि गांव के ही सुदामा के दरवाजे पर भी बंधी लगभग तीन दर्जन बकरियो को चोर खोलकर ले गए। जिसको लेकर पूरे गांव सहित क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। वही लगातार चोरी होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल भी बना गया है। बकरी पालकों ने तत्काल मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रेलवे चौकी पर पहुचकर घटना से पुलिस को अवगत कराया और लिखित तहरीर देखर न्याय की गुहार लगाई। इस रेलवे चौकी प्रभारी जनक सिंह ने बताया कि बकरियां चोरी की तहरीर मिली है पुलिस चोरो को खोजने का प्रयास कर रही है।