चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 मार्च को चंदौली दौरे पर रहेंगे। जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। बुधवार को जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे व पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने माधोपुर कार्यक्रम स्थल पहुचकर तैयारियों का जायजा लिया.। और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बन रहे सभा स्थल व हेलीपैड के साथ साथ अन्य जगहों का निरीक्षण कर वहा मौजूद अधिकारियों को व कमर्चारियों को निर्देश दिया। की सभा स्थल व हेलीपैड में किसी प्रकार की कमी नही होनी चाहिए। यदि सभा स्थल व आस पास किसी प्रकार की लापरवाही पायी गयी तो उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (विoराo) अभय पांडेय, अपर जिलाधिकारी न्यायायिक, क्षेत्राधिकारीगण, ट्रैफिक पुलिस, एन एच आई के अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।