8.3 C
New York
Wednesday, March 12, 2025

Buy now

Crime News : एक सप्ताह से लापता युवक का सरसों की खेत में मिला शव, सनसनी

- Advertisement -

Young Writer, Chandauli: धानापुर थाना क्षेत्र के नेगुरा गांव के बाहर गुरुवार की शाम, 13 फरवरी से लापता चल रहे 32 वर्षीय विनोद का शव के सरसों के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों द्वारा सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शिनाख्त करने में जुट गई। रसूलपुर नहर से कुछ दूरी पर स्थित सरसों के खेत में लगभग 32 वर्षीय युवक की लाश पड़ी थी।

किसान तारकेश्वर सिंह जब अपने खेत की फसल देखने खेत में गए तो लाश देखकर सन्न रह गया। इसकी सूचना उसने ग्रामीणों सहित स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन पहचान न होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दर्ज गुमशुदगी के आधार पर जांच पड़ताल शुरू किया और शव के पास मिले मोबाइल के खुलने के बाद पता चला कि शव क्षेत्र के छोटी रामरजाय निवासी विनोद पुत्र राजनाथ का है। विनोद पेशे से ड्राइवर था। उसकी शादी 2008 में आवाजापुर में शोभनाथ यादव की पुत्री सोनी देवी से हुई थी। वह 13 फरवरी को दवा लेने के लिए शहीदगांव निकला और मोबाइल द्वारा पत्नी से कहा कि वह बाल कटवाने के लिए धानापुर जा रहा है और वह वापस नहीं आया। जिसपर थाने में मृतक के साला लालू यादव द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। मृतक के दो पुत्री डूब्बू और बुलबुल तथा एक पुत्र श्रेयांश नाम का है। कपड़े और मोबाइल से मृतकतथा एक पुत्र श्रेयांश नाम का है। कपड़े और मोबाइल से मृतक की पहचान उसके साला लालू यादव ने किया और तहरीर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव के पास सल्फास का पैकेट, शराब की खाली बोतल और मोबाइल मिला है। विधिक कार्यवाही करते हुए अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights